चलती ट्रेन
Spread the love

नैनीताल से लौट रही महिला को दोस्त ने चलती ट्रेन से दिया धक्का, गंभीर रूप से घायल

हल्द्वानी/रुद्रपुर। नैनीताल से घूमकर रुद्रपुर लौट रही एक महिला को उसके दोस्त द्वारा चलती ट्रेन से धक्का देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी मिली, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में शांति योग धाम चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ

घटना का विवरण:

शनिवार सुबह हल्दी-छतरपुर रेलवे ट्रैक के पास स्थानीय लोगों ने एक महिला को गंभीर घायल अवस्था में देखा। तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई, जो महिला को जिला अस्पताल ले गई। सूचना मिलने पर पंतनगर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल महिला से पूछताछ की।

घायल महिला का बयान:

अर्द्ध-बेहोशी की हालत में महिला ने अपना नाम फरजाना और पता रुद्रपुर बताया। उसने पुलिस को जानकारी दी कि उसके पति मोहम्मद अली का छह माह पहले निधन हो चुका है।

  • दोस्त के साथ यात्रा: फरजाना ने बताया कि वह कुछ दिन पहले अपने एक दोस्त के साथ नैनीताल घूमने गई थी।

  • हमले की घटना: शनिवार की सुबह दोनों हल्द्वानी से रुद्रपुर के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। फरजाना के अनुसार, रुद्रपुर पहुंचने से ठीक पहले उसके दोस्त ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें : रुद्रपुर में शादी बनी रणभूमि

सीओ डीआर वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। उन्होंने कहा कि घायल महिला की ओर से तहरीर (लिखित शिकायत) मिलते ही आरोपी दोस्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love