Spread the love

शराब की दुकान के विरोध में महिलाएं अडिग, पुलिस से हुई नोकझोंक

महिला एकता मंच के बैनर तले नशा नहीं इलाज दो के तहत मालधन में शराब की दुकान के समक्षधरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने के दौरान मालधन चौकी पुलिस द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर महिलाओं को धरना हटाने के लिए धमकाया जिस पर पुलिस व महिलाओं के बीच नोंक-झोंक हुई और महिलाएं धरने पर अडिग रहीं।

धरना स्थल सभा को संबोधित करते हुए भगवती आर्य ने कहा कि पुष्कर धामी पुलिस के द्वारा हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि शराब की दुकान बंद नहीं की गई तो जनता द्वारा चक्का जाम कर दिया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी।

विनीता ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रधान, बीटीसी सदस्य आदि की तैयारी कर रहे लोग आंदोलन से नदारद हैं। वोट मांगने आने पर उन्हें भी सबक सिखाया जाएगा।

धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए देवी आर्य ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री की शराब की नई दुकानें बंद करने की घोषणा के बावजूद भी शराब की दुकान खुली हुई है। यहां के सरकारी अस्पताल में एक्सरे अल्ट्रासाउंड डाक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ व इमरजेंसी सुविधाओं का अभाव है। हम सरकार से अस्पताल में मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं परंतु जनता को इलाज की जगह शराब बेची जा रही है।

कार्यक्रम में सरस्वती जोशी,आनन्दी,देसी,पुजा,रजनी, कौशल्या चुनियाल,नीतु,भगवती, पुष्पा,जय प्रकाश, मुनीश कुमार, शंकर लाल,हरिश चन्द्र, ने सभा को संबोधित किया।


Spread the love