Spread the love

महिला एकता मंच द्वारा शराब के ठेके के खिलाफ 8 अप्रैल को जुलूस प्रदर्शन की घोषणा

भाजपा सरकार द्वारा मालधन में शराब के ठेके खोले जाने के खिलाफ महिला एकता मंच ने 8 अप्रैल को जुलूस प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है। यह जुलूस मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर शराब के ठेके तक जाएगा। महिला एकता मंच ने मालधन क्षेत्र को नशे के चंगुल से बचाने के लिए क्षेत्रवासियों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

मालधन पंचायत भवन में आयोजित बैठक में महिलाओं ने कहा कि जनता को नशा नहीं, बल्कि अस्पताल में इलाज चाहिए। महिलाओं का कहना था कि मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, प्रसव, चिकित्सकों की नियुक्ति और 24 घंटे इमरजेंसी सेवाओं की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार नशे के ठेके खोलकर क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की बजाय उनकी बर्बादी कर रही है।

महिलाओं ने कहा कि हालांकि, लंबे आंदोलन के बाद पैथोलॉजी लैब में कुछ जांचें शुरू हुई हैं, लेकिन सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ, एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड, प्रसव और इमरजेंसी सुविधाएं अब भी उपलब्ध नहीं हैं। इसके कारण, मालधन वासियों को इलाज के लिए रामनगर, काशीपुर और अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है। महिलाओं ने कहा कि जनता दवा मांग रही है, पर सरकार शराब दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व बढ़ाने के नाम पर भाजपा सरकार परिवारों को तबाह करने पर तुली हुई है।

महिला एकता मंच ने भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि वह मालधन क्षेत्र की जनता को सिर्फ वोट बैंक समझना बंद करे और शराब के ठेके को तत्काल बंद करने का आदेश दे।

महिला एकता मंच ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे मालधन नंबर 4 देवीपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने और शराब के ठेके पर रोक लगाने की मांग को लेकर आयोजित विरोध-प्रदर्शन और सभा कार्यक्रम में शामिल हों।

बैठक में भगवती देवी, पुष्पा चंदोला, विनिता टम्टा, सरस्वती जोशी, पिंकी, ममता, मंगल दल की अध्यक्ष पुष्पा देवी, ममता देवी, आन्नदी देवी, नीमा, कमला, गंगा शाह, भावना और अन्य महिलाएं शामिल थीं।


Spread the love