अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत अंसो व बैजनाथ में आयोजित हुए योग शिविर, लोगों को योग व आयुर्वेद अपनाने का संदेश
बागेश्वर, 18 मई 2025: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत आयोजित पूर्व-प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 17 मई को राजकीय इंटर कॉलेज अंसो एवं 18 मई को बैजनाथ मंदिर प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय योग शिविरों का सफल आयोजन किया गया।
इंटर कॉलेज अंसो में योग सत्र का आयोजन
ब्लॉक स्तर पर आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य श्री मोहन राम आर्य ने की। योग सत्र का संचालन योग अनुदेशक श्री केवलानंद जोशी द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योगाभ्यास कराते हुए उनके लाभों की जानकारी दी और दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में योग संबंधी IEC सामग्री भी वितरित की गई। समापन सत्र में डॉ. बलराज टम्टा व डॉ. विजय कुमार सक्सेना ने नियमित योग एवं आयुर्वेदिक जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व बीडीसी सदस्य श्री भुवन साही उपस्थित रहे। साथ ही प्रवक्ता श्रीमती अनीता, श्रीमती पूनम लोबियाल, श्रीमती लक्ष्मी चंदोला, श्रीमती ममता परिहार, श्री तारा सिंह कोशियारी, श्री संजय कुमार, श्री योगेश चंदोला, श्री राजेंद्र गोस्वामी तथा विद्यालय के 220 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस आयोजन में डॉ. विजय सक्सेना, डॉ. बलराज टम्टा, डॉ. पुष्कर भाकुनी, सेवक राजेंद्र और योग अनुदेशक श्री केवलानंद जोशी की संयुक्त भूमिका रही।
बैजनाथ मंदिर प्रांगण में योग शिविर
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी महोदया के निर्देशानुसार 18 मई को प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक बैजनाथ मंदिर प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय योग शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य श्री जनार्दन लोहनी ने किया।
योग अनुदेशक श्री जसवंत सिंह एवं श्री दिगंबर सिंह द्वारा कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत भुजंगासन, ताड़ासन, पवनमुक्तासन, सेतुबंध आसन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सक्सेना, गरुड़ के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. ईश्वर प्रकाश, डॉ. सिद्धार्थ मंडल, डॉ. बिपिन चंद्र, डॉ. आरती सेमवाल, डॉ. वार्ता अग्रवाल, डॉ. कृपाल सिंह, विकास नेगी, सुमन भट्ट, पूजा पोखरियाल, कुसुम भट्ट, मनोज मेहता, बलवंत सिंह, श्रीमती प्रेमा मिश्रा, श्रीमती प्रेमा देवी (आशा कार्यकर्ता) सहित गरुड़ के गणमान्य नागरिकों की कुल 52 लोगों की सहभागिता रही।
इन आयोजनों के माध्यम से योग और आयुर्वेद के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया, जिससे आमजन स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली की ओर प्रेरित हो सकें।
