Spread the love

नैनीताल जिले के काठगोदाम शीशमहल में शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवक घायल

नैनीताल जिले के काठगोदाम शीशमहल में आज, 8 जनवरी 2025, शाम के समय शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान 32 वर्षीय धीरज भट्ट, निवासी शिवालिक विहार शीशमहल के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने घायल युवक को तुरंत बेस अस्पताल पहुँचाया। इस दौरान वार्ड के पार्षद प्रत्याशी ईशु साह ने भी घायल की मदद की और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाने में सहायता की।

घायल धीरज भट्ट को प्राथमिक उपचार के बाद नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


Spread the love