Spread the love

बड़ी खबर: अल्मोड़ा – शराब कारोबार में धोखाधड़ी के मामले में बैंक प्रबंधक, उसकी पत्नी और जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा: शराब कारोबार में धोखाधड़ी के आरोप में अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक, उसकी पत्नी और लोनिवि के एक जेई के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि बैंक प्रबंधक ने अपनी पत्नी को फर्म में जोड़कर, फर्म को 5.75 करोड़ रुपये का ऋण दिलवाने में धोखाधड़ी की।

शराब कारोबार से जुड़ी योगेशा एंड यार्स लिकर फर्म के पार्टनर, करन दुर्गापाल ने पुलिस में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधक रोमित साह ने अपनी पत्नी गुंजन साह को फर्म में शामिल किया और फिर फर्म को बैंक से 5.75 करोड़ रुपये का ऋण दिलवाया। इसके बदले गुंजन साह को फर्म की साइनिंग अथॉरिटी बना दिया गया और हर महीने 2 लाख रुपये के एडवांस प्रॉफिट देने का समझौता किया गया।

मामले की जानकारी बैंक के अन्य अधिकारियों को हुई, जिसके बाद आरोपियों ने बैंक के ऋण खाते को दूसरे बैंक में स्थानांतरित करने का दबाव डाला, ताकि उनकी छवि को नुकसान न हो। इस दबाव में फर्म ने ऋण खाता दूसरे बैंक में स्थानांतरित कर दिया। आरोप है कि रोमित साह और उसकी पत्नी ने जाली दस्तावेज के जरिए फर्म में गारंटर बनवाए, जिसके कारण फर्म को 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

जब फर्म ने विरोध किया, तो रोमित साह ने धमकी दी कि वह उन्हें जान से मार सकता है और झूठे मुकदमे में फंसा सकता है। इस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति-पत्नी और उनके सहयोगी लोनिवि के जेई अशोक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Spread the love