Spread the love

उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की

हल्द्वानी : देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ और पंच केदार लोडर मालिक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आज श्रीनगर में हुई बैठक में छह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की गई। बैठक के दौरान, ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने सरकार की उदासीनता को देखते हुए 10 दिसंबर से राज्यभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया है।

इस हड़ताल में समस्त उत्तराखंड के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी शामिल होंगे, और यह हड़ताल ऑल उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट यूनियन के बैनर तले आयोजित की जाएगी। हड़ताल के दौरान, ट्रांसपोर्ट मालिक अपनी छह प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

आज, देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ ने कुमाऊं कमिश्नर श्री दीपक रावत को ज्ञापन सौंपकर इस हड़ताल के बारे में अवगत कराया। साथ ही, जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल को ईमेल के माध्यम से और केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड, परिवहन मंत्री, तथा जिला प्रशासन को भी ईमेल द्वारा सूचना दी गई।

ज्ञापन देने वालों में भास्कर जोशी, ललित पाठक, हरीश जोशी, विक्रम बिष्ट, ग्रीस मलकानी, भगवान सिंह मेहरा, जगमोहन उप्रेती, हरिश मेहता, मोहन महतौलिया, राजेश नेवलिया सहित कई अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


Spread the love