Spread the love

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, मानवाधिकार दिवस पर विशेष कार्यक्रम

बागेश्वर, 10 दिसंबर 2024: माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार, मा0 जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर श्री नरेंद्र दत्त के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर श्री जयेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज 10 दिसंबर 2024 को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैसानी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अधोहस्ताक्षरी के द्वारा संविधान के मूल अधिकार एवं कर्तव्य, साइबर क्राइम, इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़े धोखाधड़ी मामलों, नशे और ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभावों, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987, नालसा हेल्पलाइन नंबर-15100, मानस (मादक पदार्थ निषेध आसूचना केन्द्र) हेल्पलाइन नंबर-1933, बाल विवाह, निःशुल्क कानूनी सहायता, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और बच्चों के कानूनी अधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

इस अवसर पर राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैसानी में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। शिविर में प्रधानाचार्य और पी.एल.वी. रतन दानू भी उपस्थित रहे।

यह विधिक जागरूकता शिविर शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, जिससे विद्यार्थियों को कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग किया गया।


Spread the love