लालकुआं में 7 साल के मासूम की मौत: स्टोन क्रशर और प्रशासन की लापरवाही से बुझा परिवार का चिराग
लालकुआं क्षेत्र में सोमवार को स्टोन क्रशर की लापरवाही और प्रशासन की निष्क्रियता ने एक परिवार को बड़ा दुख दे दिया। गोरापड़ाव स्थित स्टोन क्रशर के पास स्कूल जा रहे सात साल के मासूम अरविंद को 18 टायर वाले ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह जब मासूम को स्कूल के लिए विदा कर रहे परिजनों को इस हादसे का पता चला, तो उनका कलेजा फट पड़ा। परिवार में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर के गेट पर धरना प्रदर्शन किया, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसी भी प्रशासनिक कदम का असर नहीं हुआ।
हादसा उस समय हुआ जब हाथीखाल निवासी राधेश्याम कश्यप अपने बेटे अरविंद को स्कूल भेजने के लिए गोरापड़ाव स्थित स्टोन क्रशर के सामने से गुजर रहे थे। सड़क पर गड्डे के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक का टायर मासूम के ऊपर आ गया। गंभीर रूप से घायल अरविंद को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्टोन क्रशर द्वारा खनन से करोड़ों रुपये की कमाई हो रही है, लेकिन सड़क की स्थिति सुधारने में कोई कदम नहीं उठाए गए। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी।
हादसे के बाद क्षेत्रीय महिलाएं और ग्रामीण सड़क सुधारने और मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। एसडीएम परितोष वर्मा ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगें पूरी की जाएंगी, लेकिन इस दुखद घटना ने एक परिवार की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया।

