Spread the love

नगर पंचायत क्षेत्र में सात लोगों को मानसिक रूप से अस्वस्थ कुत्ते ने काटा,  सीएचसी बैजनाथ में चल रहा है उपचार

गरुड़। नगर पंचायत क्षेत्र में मानसिक रूप से अस्वस्थ एक बेसहारा कुत्ते ने राह चलते सात लोगों को काट दिया। जिससे वे घायल हो गए। घायल लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में उपचार चल रहा है।
गुरुवार की देर सायं मानसिक रूप से अस्वस्थ एक बेसहारा कुत्ता टीटबाजार में आ धमका। उसने राह चलते गोविंद सिंह पुत्र गोपाल सिंह उम्र 73 वर्ष निवासी तैलीहाट को काट दिया।

उसके बाद कुत्ते ने हमलाकर पीयूष पुत्र जितेंद्र परिहार उम्र 10 वर्ष निवासी भकुनखोला, पुष्पा परिहार पत्नी जितेंद्र परिहार उम्र 38 वर्ष निवासी भकुनखोला, जितेंद्र कुमार पुत्र सुरेश कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी गढ़सेर, समीर पुत्र मोहमद हारूम उम्र 15 वर्ष निवासी टीटबाजार, साबिदा बेगम पत्नी निसार खान उम्र 70 वर्ष निवासी स्याल्देटीट, ऋतिक पुत्र मनोज कुमार उम्र 8 वर्ष निवासी बैजनाथ को काट दिया। सभी घायलों को लेकर स्वजन सीएचसी बैजनाथ पहुंचे। बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र कीर्ति ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। उन्हें पूरी सुविधा दी जा रही है।


Spread the love