नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने के लिए पूरी तैयारी, मतदान पार्टियां रवाना
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर: स्थानीय नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को मतदान पार्टियों को सामग्री वितरण, प्रस्थान स्थल, स्ट्रांग रूम की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के भी उनके साथ उपस्थित रहे।
बुधवार को नगर पालिका बागेश्वर के मतदान पार्टियां बीडी पांडेय परिसर से रवाना हुई, जबकि नगर पंचायत गरुड़ की पोलिंग पार्टियां ब्लॉक सभागार से और कपकोट की पोलिंग पार्टियां ओएनजीसी सभागार से रवाना हुई। इन चुनावों के लिए कुल 36 मतदान बूथ बनाए गए हैं, जिसमें से 22 बूथ नगर पालिका बागेश्वर में, और 7-7 पोलिंग बूथ नगर पंचायत गरुड़ और कपकोट में स्थापित किए गए हैं।
पोलिंग बूथों पर सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पालिका बागेश्वर और नगर पंचायत कपकोट के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को बूथ पर ही रहकर मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
मतदान की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रिटर्निंग ऑफिसरों को मतगणना हाल में सीसीटीवी कैमरे और अभिकर्ताओं के बैठने की उचित व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
इस चुनाव में तीनों निकायों में कुल 25,321 मतदाता हैं। इनमें नगर पालिका बागेश्वर में 17,801, नगर पंचायत गरुड़ में 4,118, और नगर पंचायत कपकोट में 3,402 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीनों निकायों को सात जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है, जिनमें रिजर्व सहित 7 जोनल और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरसी तिवारी, रिटर्निंग ऑफिसर मोनिका, अनुराग आर्या सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

