Spread the love

चुनाव संपन्न: जिले में रिकॉर्ड मतदान, 25 जनवरी को  होगी मतगणना

 

हल्द्वानी में कहा कितना हुआ मतदान देखने के लिए इसमें क्लिक करे

निर्वाचन विभाग के अनुसार रामनगर की मतगणना रामनगर और भीमताल, भवाली और नैनीताल की मतगणना नैनीताल, और लाल कुआं कालाढूंगी और हल्द्वानी नगर निगम की मतगणना हल्द्वानी स्थित एमबी इंटर कॉलेज परिसर में होगी।

निर्वाचन अधिकारी AP वाजपेई ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखा गया हैं व स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। 25 जनवरी सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी।

जिले में शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पूर्ण हो गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि जिले में कुल 71.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान संपन्न होने के बाद जिले की 402 पोलिंग पार्टियों के वापिस आने का सिलसिला जारी रहा। सभी पोलिंग पार्टी सकुशल पहुंच चुकी है। इसके अलावा सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा मतपेटी और अन्य सामग्री रिसीव करने के बाद स्ट्रांग रूम को सील किया गया।

निर्वाचन अधिकारी AP वाजपेई ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखा गया हैं व स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। 25 जनवरी सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी।

भीमताल, भवानी, रामनगर, हल्द्वानी, काठगोदाम, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में आज के चुनावों में भारी मतदान हुआ। विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव आयोग द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, इन स्थानों पर मतदान प्रतिशत बेहद उत्साहजनक रहा:

  1. भीमताल – 69.62%
  2. भवाली – 71.04%
  3. नैनीताल– 55.69%
  4. कालाढुंगी – 82.39%
  5. रामनगर – 71.11%
  6. हल्द्वानी – 65.32%

इन आंकड़ों से यह साफ है कि जनता ने चुनाव के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता और भागीदारी दिखाई है। खासतौर पर कालाढुंगी में रिकॉर्ड मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा और व्यवस्थाएं की थीं, ताकि सभी मतदाता निर्बाध रूप से अपने मत का प्रयोग कर सकें।


Spread the love