Spread the love

रुड़की बदमाशों द्वारा काट डाला रात के अंधेरे में स्टेट बैंक का एटीएम

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

 

रुड़की में गैस कटर द्वारा एटीएम काटने की घटना सामने आई है। पूरी वारदात सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रही है। बदमाश बेखौफ एटीएम से लाखो रूपये की धनराशि ले उड़े। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की पुलिस के परवाह किए बिना इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढ़डेरा नगर पंचायत के पास भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम लगा हुआ है। जहा बदमाशों द्वारा रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमे देखा जा सकता है की किस तरह बदमाश एटीएम को काट कर धनराशि बाहर ला रहे है सीसीटीवी फुटेज मे एक सफेद रंग की स्क्रोपियो भी नजर आ रही है। जिसमें मशीन को कटकर उसमे रखे पैसे के बॉक्स को ले जाते बदमाश नजर आ रहे है। तीन बदमाश सीसीटीवी में साफ नजर आ रहे है। एटीएम मशीन की लूट की पता तब चला जब लोग सुबह घूमने निकले। इसके बाद सूचना सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी।जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में लग गई।

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर स्कॉर्पियो का नंबर ट्रेस कर इसकी छानबीन करने पर पता चला कि स्कॉर्पियो पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया गया । पुलिस ने नंबर प्लेट की जांच की तो पता चला कि यह नंबर पौड़ी जिले की स्कार्पियो का है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की चार टीम रवाना की गई है जिसमें से एक टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा एक दो टीम हरियाणा के मेवात और एक टीम राजस्थान में भेजी गई है। साथ ही पुलिस ने घटना के समय घटनास्थल के आसपास संचालित मोबाइल का डाटा भी उठाया है। इन मोबाइल नंबरों की छानबीन कर पुलिस आरोपितो तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। एस पी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि इस मामले में देर रात तक बैंक अधिकारियों की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने बीट पुलिस कर्मी की तरफ से अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।


Spread the love