Spread the love

नैनीताल: पाडली गांव में बढ़ती आपराधिक घटनाएं, क्षेत्रवासियों में आक्रोश

कैची धाम के समीप स्थित पाडली गांव में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। 22 मार्च की रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पाडली गांव में ठेला लगाकर स्वरोजगार करने वाले संजय कुमार से हजार रुपए चुरा लिए गए और ठेले को नदी में फेंक दिया गया। इस घटना से संजय कुमार को लाखों का नुकसान हुआ है।

यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले पिछले वर्ष भी पाडली गांव में अज्ञात व्यक्तियों ने गांव में घुसकर गाड़ियों के टायर खोलने जैसी वारदात को अंजाम दिया था। इसके बावजूद, कैची धाम में चौकी खुलने के बाद भी क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इस बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के कारण पाडली गांव के समस्त क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। गांववाले पुलिस प्रशासन से इस क्षेत्र में आपराधिक मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस को प्रतिदिन गश्त करने की आवश्यकता है, ताकि अपराधियों में भय पैदा हो और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।


Spread the love