प्रधानमंत्री पोषण अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न, बच्चों के पोषण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं – जिलाधिकारी
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री पोषण एवं शक्ति निर्माण अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को पोषणयुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण आहार उपलब्ध कराने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों के आहार में प्रयुक्त खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। भोजन में स्थानीय और ताजे उत्पादों को प्राथमिकता देते हुए संतुलित मेन्यू तैयार किया जाए, जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए पूर्ण रूप से पोषक हो।
उन्होंने विद्यालयों में तैयार किए जाने वाले भोजन की नियमित निगरानी और निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रसोईघरों की सफाई, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता और भोजन तैयार करने वाली भोजन माताओं द्वारा ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य रूप से किए जाने पर भी विशेष बल दिया गया।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को ताजे फल और सब्जियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और वजन मापन को भी नियमित रूप से करने पर विशेष बल दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण अभियान केवल एक योजना नहीं, बल्कि देश के भविष्य को सशक्त बनाने की एक मजबूत आधारशिला है। अतः इसमें पारदर्शिता, गुणवत्ता और संवेदनशीलता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि हर बच्चा एक स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सके।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्या, खण्ड शिक्षा अधिकारी गरुड़ कमलेश्वरी मेहता, खण्ड शिक्षा अधिकारी कपकोट चक्षुपति अवस्थी, जिला आपूर्ति अधिकारी बब्लू पांडेय, पीएम पोषण समन्वयक प्रदीप सिंह, दुग्ध पर्यवेक्षक बॉबी कुमार, प्र.बीआरपी हेम चन्द्र लोहुमी, मार्केटिंग इंचार्ज पीताम्बर दत्त उपाध्याय, पुष्कर अलमिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
