बागेश्वर में अग्निशमन सप्ताह के अवसर पर स्कूलों में अग्निसुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन
संवाददाता सीमा खेतवाल
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदय के आदेशानुसार अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत अग्निसुरक्षा जन-जागरूकता अभियान के तहत आज बागेश्वर नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर फायर स्टेशन इंचार्ज एलएफएम गणेश चंद्र व उनकी टीम द्वारा जिम कॉर्बेट स्कूल तथा गायत्री विद्या मंदिर, तहसील रोड बागेश्वर में छात्रों एवं स्कूल स्टाफ को अग्निसुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को विभिन्न प्रकार की आग और उनके नियंत्रण हेतु प्रयोग किए जाने वाले अग्निशमन यंत्रों (फायर एक्सटिंग्विशर्स) के प्रकार, संचालन विधि तथा उनके रख-रखाव की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, विद्यालय स्टाफ को भी फायर सेफ्टी पंपलेट वितरित किए गए ताकि वे आग की स्थिति में आवश्यक प्राथमिक कदम उठाने के लिए जागरूक रहें।
अभियान के अंतर्गत फायर सर्विस टीम द्वारा एक मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया, जिसमें कृत्रिम रूप से आग लगाकर आग बुझाने की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया गया। इस मॉकड्रिल ने छात्रों और स्टाफ को आपात स्थिति में त्वरित और सुरक्षित प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित किया।
इस जन-जागरूकता अभियान का उद्देश्य आमजन में अग्निसुरक्षा के प्रति सजगता लाना एवं आग लगने की स्थिति में उचित कदम उठाने हेतु उन्हें प्रशिक्षित करना है।
