हल्द्वानी एडीबी परियोजना की समीक्षा बैठक, डीएम वंदना ने दिए अहम निर्देश
हल्द्वानी। शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत संचालित सड़क सुधारीकरण, समग्र गतिशीलता योजना (Comprehensive Mobility Plan), ड्रेनेज आदि कार्यों की समीक्षा हेतु परियोजना समन्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नैनीताल रोड (नरीमन चौराहे से तीनपानी) और कालाढूंगी रोड (कालुसाई से कठघरिया चौराहे) पर प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत प्रस्तुति दी गई। प्रस्ताव में सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ, यूटिलिटी डक्ट, ड्रेनेज, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS), पार्किंग सुविधाओं सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं। इस परियोजना के अंतर्गत ₹115 करोड़ सड़क सुधारीकरण, ₹128 करोड़ वर्षा जल प्रबंधन और ₹76 करोड़ ITMS पर व्यय प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने परियोजना के विभिन्न घटकों पर फोकस करते हुए नैनीताल रोड के पार्कों के सौंदर्यीकरण, डिवाइडर की चौड़ाई समान रखने, टैक्सी/ऑटो/ई-रिक्शा स्टैंड विकसित करने, छायादार वृक्ष और स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा देवखड़ी नाले की सफाई और ड्रेनेज कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में परियोजना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
