Spread the love

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास सनसनी, गला रेतकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन स्थित ठोकर लाइन क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव खून से लथपथ पाया गया, जिससे पुलिस ने गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष भाकुनी ने बताया कि मौके पर शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस फिलहाल मृतक युवक की पहचान करने में जुटी है और आसपास के इलाके में गहन पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि कोई सुराग मिल सके। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही इस हत्या के मामले का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है। खून से लथपथ शव मिलने की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है।


Spread the love