Spread the love

केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, 15 हजार से अधिक भक्त बने साक्षी

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के अंतर्गत रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार, 2 मई 2025 को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पवित्र अवसर पर मंदिर के कपाट प्रातः 7 बजे बैशाख माह, मिथुन राशि और वृष लग्न में वैदिक विधि-विधान के साथ खोले गए।

कपाट खुलने के शुभ अवसर पर केदारनाथ धाम में 15 हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने “बोलो केदारनाथ बाबा की जय” के नारों से पूरी घाटी को भक्तिमय वातावरण में सराबोर कर दिया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस अवसर पर केदारनाथ धाम में मौजूद रहे और बाबा केदार के दर्शन किए।

इससे पहले गुरुवार शाम को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंची थी। डोली को मंदिर पहुंचने के बाद भंडारगृह में विधिपूर्वक विराजित किया गया। बाबा केदार के स्वागत में केदारनाथ मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया, जिससे मंदिर परिसर अद्वितीय भव्यता से जगमगा उठा।

बता दें कि बाबा की डोली उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना हुई थी, और इस पवित्र यात्रा के साथ हजारों श्रद्धालु पैदल चलते हुए केदारनाथ धाम पहुंचे। डोली यात्रा और कपाट खुलने की इस परंपरा को देखने के लिए देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचे।


Spread the love