बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत बागेश्वर में छात्राओं को दी गई साइबर सुरक्षा, महिला अपराध और नशे से जुड़ी जानकारी
छात्राएं और स्कूल स्टाफ हुए जागरूक, कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल ज्योति वर्मा ने भी किया प्रेरणादायक संबोधन
संवाददाता: सीमा खेतवाल, बागेश्वर
बागेश्वर: पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर घोडके के दिशा-निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत दिनांक 02 मई 2025 को रा.बा.इ.का. बागेश्वर में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी AHTU/MHL उ0नि0 मीना रावत द्वारा किया गया, जिसमें छात्राओं और विद्यालय स्टाफ को महिला एवं बाल अपराधों (जैसे यौन शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम आदि), गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध, नशे के दुष्परिणाम, और यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही वर्तमान में चल रहे अभियानों जैसे “ऑपरेशन मुक्ति – भिक्षा नहीं शिक्षा दें” के बारे में भी जागरूक किया गया।
प्रभारी ने बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु विकसित गौरा शक्ति ऐप और उत्तराखंड पुलिस ऐप की उपयोगिता कैसे की जा सकती है। साथ ही साइबर अपराध से बचाव के उपाय और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम में म0कानि0 ज्योति वर्मा ने “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” के तहत मेरा सपना-मेरा लक्ष्य कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए बताया कि आज बेटियाँ हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। ज्योति वर्मा खुद उत्तराखण्ड पुलिस की वुशु टीम की सदस्य हैं और हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित किया है। उन्होंने अपनी मेहनत और अनुभव साझा कर छात्राओं को आत्मविश्वासी बनने और अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी।
