Spread the love

राजधानी में कोरोना एक्टिव, सोमवार को 22 वर्षीय युवती की कोविड से मौत

डॉक्टर बोले- हल्के लक्षण भी महीनों तक परेशान कर सकते हैं

दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। सोमवार को 22 वर्षीय युवती की कोविड से मौत हो गई, जो पहले से टीबी से पीड़ित थी। इस साल राजधानी में कोविड से मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक जनवरी से अब तक कोरोना के 436 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 357 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। सिर्फ शनिवार को ही 91 मरीजों को छुट्टी दी गई।

विभाग का दावा है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं। बिस्तर, दवाएं और ऑक्सीजन सहित सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं। निजी अस्पतालों से भी सहयोग लिया जा रहा है।

डॉक्टरों का कहना है कि कोविड के हल्के लक्षणों को नजरअंदाज न करें। लापरवाही बुजुर्गों और गंभीर रोगियों के लिए घातक हो सकती है। मरीजों को तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर टेस्ट और इलाज करवाना चाहिए।

वल्लभभाई पटेल चेस्ट अस्पताल के निदेशक डॉ. राजकुमार ने बताया कि अस्थमा और सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। वहीं, डॉ. प्रेम अग्रवाल का कहना है कि नया वेरिएंट हल्का ज़रूर है, लेकिन कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

 


Spread the love