बेंगलुरु का बहुचर्चित होटल मर्डर केस – क्या था यशस और हरिनी का रिश्ता?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दिया वारदात को अंजाम, फरार आरोपी की तलाश
बेंगलुरु। शहर के सुब्रमण्यपुरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी कथित प्रेमिका की ओयो होटल के कमरे में चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। मृतका की पहचान 36 वर्षीय हरिनी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी की पहचान 25 वर्षीय यशस के रूप में हुई है। दोनों बेंगलुरु के केंगेरी इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।
यह दर्दनाक वारदात शुक्रवार रात पूर्णप्रज्ञा लेआउट स्थित एक होटल में हुई, लेकिन इसका खुलासा दो दिन बाद रविवार को हुआ, जब होटल कर्मचारियों को कमरे से बदबू आने पर संदेह हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे से हरिनी का रक्तरंजित शव बरामद किया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यशस और हरिनी के बीच प्रेम संबंध थे। शुक्रवार रात दोनों होटल में ठहरे थे, जहां आपसी विवाद के बाद यशस ने गुस्से में आकर हरिनी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। हमले में हरिनी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद यशस घटनास्थल से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सुब्रमण्यपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच की जा रही है।
इस जघन्य वारदात के बाद स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग घटना को लेकर स्तब्ध हैं और होटल में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। सुब्रमण्यपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
