Spread the love

नैनीताल में किरायेदारों का सत्यापन अभियान तेज, 22 मकान मालिकों पर गिरी गाज़

एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 387 लोगों का किया गया सत्यापन

नैनीताल — जनपद नैनीताल को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में घर-घर किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया। इस सघन अभियान के तहत पुलिस ने उन मकान मालिकों पर शिकंजा कसा, जिन्होंने बिना सत्यापन के किरायेदारों या कामगारों को अपने भवनों में ठहराया हुआ था।

पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी और सीओ रामनगर श्री सुमित पांडे के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यह अभियान संचालित किया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस टीमों द्वारा होटलों, ढाबों, दुकानों, घरों और निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों एवं किरायेदारों का सत्यापन किया गया।

11 जून 2025 को चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने कुल 900 स्थानों—जिनमें घर, दुकान, फड़ और अन्य व्यावसायिक स्थल शामिल थे—की जांच की। इस दौरान 387 व्यक्तियों का विधिवत सत्यापन किया गया। वहीं, 131 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई, जिनमें से 81 व्यक्तियों पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में कुल ₹39,000 का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त, 26 भवन स्वामियों, दुकानदारों और ठेकेदारों के विरुद्ध न्यायालय में चालान किया गया, जिनसे कुल ₹2,60,000 का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई जिले में सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में पुलिस प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है।

पुलिस द्वारा जिन भवन स्वामियों ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी की थी, उन पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की गई है। कई स्थानों पर बिना सत्यापन के बाहरी व्यक्तियों के निवास की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच की और कार्रवाई की।

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों, कामगारों, घरेलू सहायकों और किसी भी बाहरी व्यक्ति को निवास या कार्य देने से पूर्व संबंधित थाने में उनका विधिवत सत्यापन अवश्य कराएं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिना सत्यापन के किसी को रखने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी, जो दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।


Spread the love