Spread the love

छुट्टी पर घर आए जवान ने निभाया दोस्ती का फर्ज, खुद कुर्बान हो गया

नहाने के दौरान डूबते दोस्त को बचाया, खुद गहरे पानी में फंसकर हुई दर्दनाक मौत

नंदानगर (चमोली)। देवभूमि उत्तराखंड एक और वीर सपूत को खो बैठी। सेना में तैनात 25 वर्षीय जवान सुनील रावत ने अपने दोस्त की जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन खुद गहरे पानी की धारा और भंवर में फंसकर शहीद हो गए। जवान की असामयिक मृत्यु से कुमजुक गांव और आस-पास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है।

गढ़वाल राइफल्स में कार्यरत सुनील रावत पंजाब के भटिंडा में तैनात थे और हाल ही में देव पूजा के लिए अवकाश लेकर अपने गांव लौटे थे। बुधवार को वे अपने तीन दोस्तों—बादल, उत्तम और ऋतिक रावत के साथ सुतोल मोटर मार्ग के नीचे स्थित पुनेरा गदेरे और नंदाकिनी नदी के संगम पर नहाने गए थे।

स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार, नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में फिसल गया और डूबने लगा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए सुनील तुरंत नदी में कूद पड़े और अपने दोस्त को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन इस दौरान वह खुद पानी के तेज बहाव और पत्थरों के बीच बने भंवर में फंस गए। कुछ ही पलों में वे गहरे पानी में समा गए।

सड़क से गुजर रहे लोगों और अन्य युवकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। सूचना मिलते ही नंदानगर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटे के प्रयासों के बाद जवान का शव नदी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया।

सुनील रावत अविवाहित थे। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। माता-पिता, छोटा भाई और बहन बेसुध हैं और पूरे गांव में मातम पसरा है। एक बहादुर और कर्तव्यनिष्ठ जवान की शहादत ने सभी को भावुक कर दिया है।

थानाध्यक्ष नरेंद्र रावत ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और शव को कानूनी औपचारिकताओं के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।


Spread the love