Spread the love

आज देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ के तत्वाधान में यातायात नगर स्थित गेट पर वाहन स्वामी व चालक परिचालकों द्वारा भारत सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश (Hit and Run) का पुरजोर विरोध किया गया भारत सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम में दुर्घटना को लेकर जो कानून बनाया है।वह बहुत ही कठोर एवं एकतरफा बना दिया गया है जिसमे चालक को 10 साल की सजा व 7 लाख जुर्माने का प्रावधान है । ऐसे में ट्रक चालकों में भय पैदा हो गया है और नौकरी छोड़ कर जाने में विवश हो गए हैं जिसकी वजह से व्यावसायिक वाहन के चालकों का संकट पैदा हो जायेगा । देश मे वैसे ही ट्रक चालकों की बेहद कमी है जिसकी वजह से माल का आदान प्रदान समय पर नहीं हो पायेगा, बेरोजगारी बढेगी एवं आर्थिक संकट पैदा होने की स्थिति पैदा हो जायेगी।
इसलिए इस कानून में भारत सरकार को बिना देरी किये संसोधन करना चाहिए और इस कानून को सरल एवं जिसकी गलती हो उस चालक को ही दंड मिले । परन्तु आम दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को होस्पिटल जरूर ले जाना चाहिए।यह मानवता का पहलू है। हमारे देश मे दुर्घटना स्थल पर जो पब्लिक होती है वह चालक के साथ मार पीट करती हैं और हमने देखा है कि कहीं जगह तो ड्राइवर को जिंदा जला दिया था भीड ने इसलिए हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि कानून में भारत सरकार को संसोधन करना होगा
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष राकेश जोशी महासचिव उमेश पांडे पंडित दया किशन शर्मा व्यापार मंडल कुमायू प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ललित रौतेला ग्रीस मलकानी रोहित रौतेला नवीन मलकानी बृजेश तिवारी राजेश न्योलिया आशु मनोज गोकुल सहित समस्त चालक व परिचालक उपस्थित थे ।


Spread the love