Spread the love

वरिष्ठ नागरिक समिति हल्द्वानी का डोल आश्रम भ्रमण संपन्न

आध्यात्मिक अनुभव और भक्ति से भरी रही दो दिवसीय यात्रा

हल्द्वानी, 24 जून 2025। वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति, हल्द्वानी द्वारा दिनांक 22 एवं 23 जून 2025 को एक दो दिवसीय आध्यात्मिक भ्रमण यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद स्थित प्रसिद्ध “कल्याणिका हिमालय देवस्थानम (डोल आश्रम)” में रात्रि विश्राम कर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण का आनंद लिया।

यह पवित्र आश्रम कनारा (डोल) गांव के शांत और सुरम्य वातावरण में, घने जंगलों के बीच 8 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। आश्रम की स्थापना परम योगी श्री कल्याण दास जी महाराज द्वारा वर्ष 1990 में की गई थी और यह स्थान ध्यान, साधना और आत्मिक उन्नति के लिए देशभर में प्रसिद्ध है।

भ्रमण के दौरान समिति के सभी सदस्यों ने आश्रम के प्रसिद्ध श्रीयंत्र ध्यान केंद्र में ध्यान लगाकर सभी के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस ध्यान केंद्र में स्थापित लगभग 1600 किलोग्राम वजनी विशाल श्री यंत्र, देवी लक्ष्मी की ऊर्जा का प्रतीक है। सभी सदस्यों ने आरती, वंदना और साधुओं के प्रवचन में भाग लेकर दिव्य अनुभूति प्राप्त की।

आश्रम प्रशासन द्वारा समिति के सदस्यों को सम्मानजनक आतिथ्य प्रदान किया गया, जिसके लिए समिति ने विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

यात्रा के दूसरे दिन, 23 जून को लौटते समय सभी को प्राचीन विष्णु मंदिर (शहर फाटक) के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मंदिर के दर्शन के पश्चात यात्रा के दौरान सभी महिला एवं पुरुष यात्रियों ने भक्ति गीतों, भजन एवं अंताक्षरी के माध्यम से यात्रा को मनोरंजन और ऊर्जा से भर दिया।

यात्रा के समापन पर समिति के महामंत्री श्री डी. के. पांडे ने यात्रा को सफल बनाने में सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने की बात कही।

इस यात्रा में समिति के पदाधिकारियों में श्री डी.के. पांडे (महामंत्री), श्री इंदर सिंह निगल्टिया (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), श्री प्रताप सिंह जंतवाल (कोषाध्यक्ष) एवं श्री विष्णु सिंह रावत (संप्रेषक) सहित अनेक वरिष्ठ सदस्य सम्मिलित हुए। अन्य सहभागियों में श्री ए.डी. डोर्बी, श्री मोहन चंद्र बुडलाकोटी, श्री एल.एम. लोहनी, श्री शंकर दत्त तिवारी, श्री मोहन सिंह जंतवाल, श्री के.के. कबड़वाल, श्री हेमचंद जोशी, श्री ए.के. जोशी और श्री पूरन सिंह जीना प्रमुख रूप से शामिल रहे। महिला सदस्यों में श्रीमती मोहिनी पांडे, श्रीमती सरोज तिवारी, श्रीमती नीमा पांडे, श्रीमती दीपा डोर्बी, श्रीमती नीरू धवन, श्रीमती रंजना कबड़वाल, श्रीमती ललिता जंतवाल, श्रीमती कमला निगल्टिया तथा श्रीमती मंजू जंतवाल की सक्रिय भागीदारी रही।


Spread the love