महिलाओं, छात्राओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी
हल्द्वानी, 2 जुलाई: जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा जारी मानक प्रचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुपालन में मंगलवार को हल्द्वानी नगर क्षेत्र में ऑटो और ई-रिक्शा के सत्यापन एवं सुरक्षित संचालन हेतु संयुक्त प्रवर्तन एवं जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल शाह, एआरटीओ (प्रवर्तन) जितेन्द्र सिंगवान, परिवहन कर अधिकारी अपराजिता गैरोला सहित नगर निगम और प्रवर्तन टीम के अन्य अधिकारी शामिल रहे।
अभियान के दौरान कुल 41 ऑटो रिक्शा चालकों के चालान किए गए, जबकि 14 ऑटो रिक्शा सीज़ किए गए जो SOP के मानकों का पालन नहीं कर रहे थे।
अभियान के दौरान चालकों को SOP से जुड़े कुछ प्रमुख सुरक्षा एवं संचालन नियमों के बारे में जागरूक किया गया, जिनमें शामिल हैं:
- चालक की सीट के पीछे आयरन रॉड लगाना अनिवार्य।
- फोल्डिंग सीट का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित।
- ऑटो के अंदर मालिक/चालक का नाम, मोबाइल नंबर एवं परमिट की जानकारी प्रदर्शित करना अनिवार्य।
- आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (112, 1091, 100, 108) स्पष्ट रूप से वाहन के भीतर चस्पा करने के निर्देश।
- यात्रियों का चढ़ना-उतरना केवल बाईं ओर (सुरक्षित दिशा) से कराया जाए।
- चालक का व्यवहार विशेष रूप से महिलाओं, छात्राओं और वरिष्ठ नागरिकों के प्रति शिष्ट एवं मर्यादित होना चाहिए।
प्रशासन और परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा, सार्वजनिक परिवहन में अनुशासन और अनधिकृत संचालन पर नियंत्रण के लिए आगामी दिनों में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।
जनसामान्य से अपील की गई है कि वे केवल अधिकृत और सुरक्षित ऑटो/ई-रिक्शा का ही प्रयोग करें और किसी भी तरह की शिकायत होने पर हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
