घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आया अग्निशमन विभाग
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 2 जुलाई 2025: आज शाम लगभग 5:40 बजे जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, बागेश्वर द्वारा पुलिस अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र को सूचना दी गई कि कठायतबाड़ा ब्लॉक परिसर के अंतर्गत एक सरकारी आवासीय भवन के पास सूखा पेड़ गिर गया है। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी एफएसएसओ श्री गोपाल सिंह रावत के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि एक सूखा पेड़ परियोजना निदेशक के आवासीय परिसर की बाउंड्री वॉल और गेट पर गिरा हुआ था, जिससे भवन का मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था।
फायर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वुडन कटर की सहायता से पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा और उन्हें सुरक्षित स्थान पर हटाकर मार्ग को पूरी तरह से सुचारू कर दिया। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि या अन्य नुकसान की सूचना नहीं है।
रेस्क्यू टीम में LFM गणेश चंद्र, LFM नवीन चंद्र,चालक चंद्र प्रकाश,FM अनिकेत,FM दीपक कुमार,FW रश्मि,FW हिना,FW पूजा आदि शामिल रहे।
अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई के चलते आवासीय भवन का मार्ग शीघ्र ही सामान्य कर दिया गया, जिससे वहां निवास कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली।
