Spread the love

युवक की मौत के बाद पुलिस ने कार चालक पर दर्ज किया केस

हल्द्वानी, 6 जुलाई — हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एलएलबी के छात्र की जान चली गई। मृतक की पहचान 31 वर्षीय प्रकाश दानू के रूप में हुई है, जो रुद्रपुर के पहाड़गंज क्षेत्र का रहने वाला था। हादसे के बाद घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रकाश के पिता केशर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 19 जून को उनका बेटा स्कूटी से रुद्रपुर से हल्द्वानी गया था। लौटते समय, रामपुर रोड स्थित गन्ना सेंटर के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। आरोप है कि कार गलत दिशा से आ रही थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था।

स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रकाश को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। प्रकाश एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था और साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर भी संचालित करता था।

घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद से मृतक के परिवार में गहरा शोक है, वहीं क्षेत्र में भी इस घटना को लेकर दुख और नाराजगी का माहौल है।


Spread the love