मुख्यमंत्री धामी ने दी 20 टैम्पो ट्रैवलर को हरी झंडी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने राज्य के दो प्रमुख पर्यटन मार्गों—देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल—के बीच 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी बस (टैम्पो ट्रैवलर) सेवाएं शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इनमें से 10 टैम्पो ट्रैवलर देहरादून-मसूरी मार्ग पर और 10 हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर संचालित की जाएंगी। यह पहल न केवल पर्यटन को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि पर्वतीय मार्गों पर बढ़ते यातायात और जाम की समस्या को भी कम करने में सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी स्वयं कैम्प कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टैम्पो ट्रैवलर में सफर कर यात्रियों के अनुभव को साझा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वातानुकूलित टैम्पो ट्रैवलर राज्य के परिवहन तंत्र को मजबूती देंगे। यात्रियों को अब सुविधाजनक, सुरक्षित और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा, जिससे पर्यटन के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यदि यह सेवा सफल रहती है तो इसे राज्य के अन्य रूटों पर भी विस्तार दिया जाएगा।
नवीन टैम्पो ट्रैवलर सेवाओं को डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और रीयल टाइम ट्रैकिंग जैसी आधुनिक तकनीकों से जोड़ा गया है, जिससे यात्रियों को अधिक पारदर्शिता और सुगमता मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड परिवहन निगम को लगातार मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप निगम लगातार तीन वर्षों से लाभ में चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही परिवहन निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा। बसों की खरीद प्रक्रिया प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के हित में भी कई अहम कदम उठाए गए हैं—जैसे डीए वृद्धि, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का क्रियान्वयन, और नई भर्तियां।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखण्ड के हर क्षेत्र को बेहतर सड़क नेटवर्क और भरोसेमंद परिवहन सुविधा से जोड़ा जाए। पर्यटन और स्थानीय जनता दोनों के लिए ये सेवाएं लाभकारी सिद्ध होंगी।”

