Spread the love

गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व में निकाला भव्य नगर कीर्तन, शहर हुआ भक्तिमय

हल्द्वानी। गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर शहर में सुंदर झांकियों के बीच भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन ने रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर तहसील,एसडीएम कोर्ट,तिकोनिया , हल्द्वानी बाजार होते हुए शहर में भ्रमण करा । रामलीला निशान साहिब, गुरु गोविंद

सिंह की झांकी, नगाड़ा, घुड़सवार के अलावा सिख सेवकों का जत्था, अकाल पूरब की फौज और पालकी साहिब की यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ।नगर कीर्तन में जत्थों की ओर से लाउडस्पीकर पर गुरबाणी से पूरा शहर भक्तिमय हो गया।

 

इस दौरान यात्रा मार्ग आकर्षक झालरों, गुब्बारों और पताकाओं से सजाया गया निशान साहिब, गुरु गोविंद सिंह की झांकी, नगाड़ा, घुड़सवार, बुलेट बाइक सवार सिख नौजवान, महिला जत्था नगर कीर्तन में शामिल हुए और आकर्षण का केंद्र रहे। उसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब और गुरु गोविंद सिंह की भव्य झांकी, शब्दी जत्थे, समूह गुरुद्वारा साहिब के शब्दी जत्थे, गुरु तेग बहादुर स्कूल के छात्र बैंड और छात्राओं ने शब्द कीर्तन कर पंजाबी लोक संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए नगर कीर्तन में चार चांद लगा दिए नगर कीर्तन में संगत, ‘वाह वाह गोविंद सिंह आपे गुर चेला, सतगुर की सेवा सफल है’ और ‘चरन चलो मारग गोविंद आदि शब्दों का गायन हुआ।


Spread the love