धात संस्था ने राजकीय इंटर कॉलेज लीती में किया वृक्षारोपण
संवाददाता सीमा खेतवाल
लीती, 12 जुलाई 2025: धात संस्था ने आज राजकीय इंटर कॉलेज लीती में एक व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल के तहत विभिन्न प्रजातियों के लगभग 100 पौधे रोपे गए, जिनमें काफल, बुरांश, आंवला, तेजपत्ता, देवदार, अंगू, फलयांट और बांज शामिल थे।
संस्था के सचिव, श्री आनंद प्रकाश के अनुरोध पर, विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी देवी कोरंगा और सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यालय के लगभग 95 छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक पौधे लगाए और संकल्प लिया कि वे लगाए गए सभी वृक्षों की भरपूर देखभाल करेंगे। विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रधानाचार्या ने धात संस्था की इस सराहनीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
वृक्षारोपण के उपरांत, धात संस्था की टीम ने सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी वितरित किया। संस्था के सचिव ने अपने संबोधन में बताया कि उनकी संस्था द्वारा नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपदों के कई विद्यालयों तथा गांवों में इसी प्रकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने इस सराहनीय सहयोग के लिए पूरे विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि पेड़ लगाना जितना आवश्यक है, उससे कहीं अधिक उनकी देखभाल की जरूरत है। बच्चों ने संकल्प लिया कि वे आज रोपे गए सभी वृक्षों की निरंतर देखरेख करेंगे।
