Spread the love

चंपावत में भाजपा कार्यालय पर हंगामा, दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चंपावत। भंडार बोरा जिला पंचायत सीट से पराजित प्रत्याशी कमल रावत और अशोक महर पर भाजपा कार्यालय में घुसकर हंगामा करने, भाजपा जिला अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं को गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में चंपावत कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चंपावत कोतवाल बी.एस. बिष्ट ने जानकारी दी कि शुक्रवार दोपहर कमल रावत और अशोक महर भाजपा कार्यालय छतार पहुंचे और वहां मौजूद जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में कार्यालय के प्रदीप उप्रेती ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर दोनों के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा 333, 351(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोतवाल बिष्ट ने बताया कि घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में किसी भी तरह की अराजकता और कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love