Spread the love

दोहरा हत्याकांड (बड़ी खबर) खटीमा भारामल मंदिर में दो लोगो की निर्मम हत्या

उधमसिंहनगर। खटीमा एक बड़ी वारादात सामने आई है। भारत नेपाल सीमा के पास खटीमा भारामल मंदिर में बाबा समेत दो लोगो की हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले नकाबपोश फरार हो गए। मंदिर में एक और सेवादार गंभीर रूप से घायल मिला जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि खटीमा भारामल मंदिर पहले भी में साल 2002 में भी एक बाबा की हत्या हुई थी। जिसका खुलासा आजतक नहीं हुआ। प्रथमदृष्टया पुलिस दोहरे हत्याकांड की वजह मंदिर के दान पात्र के पैसे को लूटने से जोड़कर देख रही है।

सुरई वन रेंज के भारामल मंदिर में शुक्रवार सुबह महंत श्री हरिगिरि गोस्वामी (60) और उनके सेवक रूपा (45) का शव मिलने की सूचना पर एएसपी वीर सिंह, एसडीएम वीरेंद्र बिष्ट, एसपी सिटी मनोज कत्याल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर दोनों के खून से लथपथ शव मिले। घायल मिले दूसरे सेवक नन्हे को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नन्हे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब एक बजे नकाबपोश मंदिर परिसर में घुसे और उन्होंने महंत श्री हरिगिरि महाराज पर लाठियों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। वह और रूपा जब उन्हें बचाने के लिए पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। नन्हे ने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल महंत और रूपा की मौत हो गई जबकि नन्हे के मरने का नाटक करने पर हमलावर उसे मृत समझकर छोड़ गए। मंदिर दानपात्र के ताले टूटे थे और पैसे गायब मिले।


Spread the love