हल्द्वानी अतिक्रमण आपत्ति और सुझाव हेतू बैठक विफल
सी डी ओ नैनीताल द्वारा व्यापारियों से आपसी वार्तालाप कर सहयोग करने की अपील
हल्द्वानीः अतिक्रमण अभियान से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। आज 6 जनवरी को सीडीओ नैनीताल की अध्यक्षता में आपत्ति और सुझाव हेतू बैठक जो आहूत की गई थी । पूर्ण रूप से विफल रही जिसमें के शुरू होते ही विधायक सुमित हृदेश के नेतृत्व में समस्त व्यापारी प्रशासन हाय हाय के नारे लगाते हुए सभागार से बाहर आ गए। और नगर निगम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करने लगे। जहां विधायक विधायक सुमित हृदेश द्वारा काठगोदाम नरीमन चौराहे से तीन पानी तक सड़क चौड़ीकरण की बात करते हुए एनएच 74 को बनाने की बात कही गई और विधायक द्वारा किसी भी हाल में दुकानें नही टूटने की बात कही गई। वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीडीओ नैनीताल द्वारा व्यापारियों से आपसी वार्तालाप कर सहयोग करने की अपील की गई। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय द्वारा बताया गया की अभी तक कितनी दुकानें इस हद में आ रही थी इसका आकलन नहीं किया गया था। अब प्रशासन द्वारा आकलन करने पर लगभग 67 दुकान, अंबेडकर पार्क, होली ग्राउंड को इसमें शामिल किया गया है जिसमें 14 दुकान नगर निगम की है।
गौरतलब है कि ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए मंगल पड़ाव से लेकर रोडवेज बस अड्डे तक सड़क चौड़ीकरण किया जाना है। जिसको लेकर सड़क के दोनों तरफ 12- 12 मी का स्थान चिन्हित कर लिया गया है। जिसको लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
