Spread the love

झोलाछाप के क्लीनिक में महिला की संदिग्ध मौत, हंगामे के बाद आरोपी फरार

रुड़की। भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर डिलीवरी के लिए भर्ती महिला की मौत हो गई। घटना के बाद क्लीनिक संचालक और उसका स्टाफ मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान किरन (निवासी गोविन्दपुरी पड़ोरा धोलाघाट, थाना रानीखेत, जिला अल्मोड़ा) के रूप में हुई है। परिजनों ने सुबह उसे प्रसव पीड़ा होने पर रायपुर स्थित एक क्लीनिक में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि शाम तक महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

महिला की मौत की खबर फैलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए और क्लीनिक में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि क्लीनिक चलाने वाला व्यक्ति बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर है और उसने किराये के मकान में अस्पताल जैसा सेटअप बना रखा था।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फरार झोलाछाप और उसके स्टाफ की तलाश में दबिश दी जा रही है।


Spread the love