सोशल मीडिया की वजह से बर्बाद हुआ एक और परिवार
इंस्टाग्राम पर हुई आंखे चार, यूपी पहुंच गई सैन्यकर्मी की पत्नी
सोशल मीडिया उजाड़ रहा घर, हल्द्वानी का एक और परिवार बर्बाद
हल्द्वानी। हल्द्वानी की एक महिला अपने बच्चों और पति को छोड़ एक माह पहले घर से लापता हो गयी थी। परिजनों द्वारा महिला की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसकी जांच मेडिकल चौकी प्रभारी कोतवाली पुलिस मो. आकिल को सौंपी गयी थी। इस बीच महिला की लोकेशन यूपी के आजमगढ़ में मिली। पुलिस लोकेशन के आधार पर महिला के पास पहुंची। सैन्यकर्मी की लापता पत्नी को हल्द्वानी पुलिस ने यूपी के आजमगढ़ से बरामद कर लिया है। पुलिस महिला को आजमगढ़ से समझाकर हल्द्वानी लाई और यहां उसकी काउंसलिंग कराई गई। इस बीच काफी देर तक कोतवाली में हंगामा रहा। सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि महिला की इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हो गयी। और दोस्ती प्यार में बदल गयी। जिस युवक के घर थी वह बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है।
