Spread the love

रामनगर: एक शर्मनाक घटना

रामनगर (नैनीताल)। रामनगर में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है जहा जसपुर की युवती से रामनगर के होटल में दुष्कर्म किया गया। युवती की तहरीर पर रामनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सही तथ्यों की जांच पड़ताल में लग गयी है।

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जसपुर निवासी एक युवती ने तहरीर सौंपी है  कि वह काशीपुर में एक फर्म में ऑफिस कार्य करती है। युवती के अनुसार अमित दुआ मीटिंग के बहाने कार में बैठाकर रामनगर के ढिकुली स्थित एक होटल में ले गया। युवती ने बताया कि कार से जब वह जा रहे थे तो अमित ने उसे जूस पिलाया जिससे उसका सर झूमने लगा इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अनहोनी की आशंका होने पर जब वह शाम के समय वापिस लौट रहे तो वह लखनपुर चौराहे पर मिठाई लेने के बहाने उतरी और भाग गई। कोतवाल ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Spread the love