Spread the love

चोरी की बड़ी वारदात: हल्द्वानी में ट्रांसपोर्टर के घर से 7 लाख के जेवरात चोरी

सुभाषनगर — बुधवार देर रात हुई चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

हल्द्वानी के सुभाषनगर में बुधवार देर रात ट्रांसपोर्ट व्यवसायी कुलदीप सिंह सेठी के इंद्रजीत गार्डन स्थित तीन मंजिला आवास से लगभग सात लाख रुपये के सोने के जेवरात चोरी हो गए। घटना इतनी सूक्ष्मता से हुई कि घर के भीतर सोए परिजनों को कोई भनक तक नहीं लगी।

पुलिस के अनुसार चोर सैकेंड फ्लोर पर चुपके से दाखिल हुए और अलमारी में रखे आठ तोला सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। जांच में पता चला कि अलमारी के लॉकर की चाबी वहीं अलमारी के अन्दर मिली, जिसे चोरों ने अलमारी खंगालते वक्त ढूँढ लिया और लॉकर खोलकर जेवरात ले गए।

सुबह अलार्म बजने पर परिवार की बेटी की नींद खुलने पर चोरी का पता चला और सूचना पर भोटियापड़ाव पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है।

CO सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है और मामले की प्राथमिक जांच के बाद ही आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि यह वारदात उसी दिन सामने आई जब एसएसपी पी.एन. मीणा ने कानून-व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए कुछ इंस्पेक्टर्स और दरोगाओं के तबादले किए थे। हल्द्वानी में अमर चंद्र शर्मा को कोतवाल नियुक्त किया गया था — और उनकी तैनाती के कुछ ही घंटों के भीतर यह चोरी सामने आने को कुछ लोग पुलिस के लिए चुनौती के रूप में देख रहे हैं।

यह घटना एक बार फिर शहर की सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर गई है और स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। पुलिस ने कहा है कि जांच तेज कर दी गई है और शीघ्र ही सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर रूपरेखा तैयार कर आरोपियों की पहचान की जाएगी।


Spread the love