यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण : युवाओं को बड़ी राहत, सीएम धामी ने की सीबीआई जांच की घोषणा,देखे वीडियो
देहरादून। लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलनरत युवाओं के लिए सोमवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया। देहरादून से लेकर हल्द्वानी और पर्वतीय जिलों तक सीबीआई जांच और परीक्षा निरस्त करने की मांग कर रहे युवाओं के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पहुंच गए।

सोमवार दोपहर बाद अचानक परेड ग्राउंड पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने छात्रों का पक्ष सुना और साफ किया कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। सीएम ने कहा कि युवाओं की भावनाओं का सम्मान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं जानता हूं कि उत्तराखंड का युवा पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करता है और उसके सपनों से उसका जीवन जुड़ा होता है। परीक्षा की पारदर्शिता पर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए। इसी कारण सरकार इस मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति कर रही है।”
सीएम धामी ने युवाओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि वह खुद भी छात्र जीवन में ऐसी परिस्थितियों से गुजरे हैं और युवाओं की पीड़ा को समझते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक इस प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी कर रही थी और कमेटी अपना काम शुरू भी कर चुकी थी, लेकिन चूंकि युवा सीबीआई जांच पर अड़े हुए हैं, इसलिए सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आंदोलन के दौरान यदि कहीं युवाओं पर मुकदमे दर्ज हुए हैं तो उन्हें वापस लिया जाएगा। सीएम धामी ने कहा, “मैं चाहता तो यह बातचीत दफ्तर में भी हो सकती थी, लेकिन युवाओं की पीड़ा को देखते हुए सीधे धरना स्थल पर आया हूं। सरकार पूरी तरह युवाओं के साथ है।”
मुख्यमंत्री ने पिछले चार वर्षों का हवाला देते हुए कहा कि इस अवधि में पारदर्शी प्रक्रिया के तहत 25 हजार से अधिक भर्तियां की गईं, जिनमें कहीं कोई शिकायत सामने नहीं आई। केवल एक प्रकरण में आरोप लगे हैं, जिसे लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है और हर संदेह दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम धामी ने विश्वास जताया कि अमृतकाल के इस दौर में उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम होगी।
