उत्तरायणी महोत्सव के चलते आज बदला रहेगा हल्द्वानी का ट्रैफिक प्लान
घर से निकलने से पहले देख लें
उत्तरायणी महोत्सव १४ जनवरी रविवार को निकलने वाली शोभायात्रा के चलते हल्द्वानी शहर का रूट प्लान डायवर्ट रहेगा।
आज का रूट बड़े वाहनों के लिए
- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों पंचायतघर/शीतल होटल/टीपी नगर तिराहे होते हुए तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर से जायेंगे। नैनीताल, भीमताल से रामपुर रोड, बरेली रोड को जाने वाले वाहनों को इसी रूट से जायेंगे।
- रामपुर रोड को आने वाले वाहनों तीनपानी से यातायात नगर होते हुए रामपुर रोड की ओर जायेंगे।
- नैनीताल रोड से आने वाले बड़े वाहन भी गौलापार बाइपास की ओर जायेंगे।
- कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों लालडांठ तिराहे से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/ कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नैनीताल रोड की ओर जायेंगे।
- बसें रामपुर रोड शीतल होटल से गौला वाईपास होते हुए काठगोदाम जाएंगी हल्द्वानी -बरेली रोड से आने वाली सभी बसें भी इसी रूट की ओर जा जाएंगी।
- रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसें केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास की ओर जाएंगी।
- रोडवेज से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली बसें हाईडिल से लालडांठ की ओर जाएंगी।
- कालाढूंगी रोड की बसों लालडांठ तिराहा, पनचक्की तिराहा होते हुए नैनीताल की ओर जाएंगी।
आज का रूट छोटे वाहनों के लिए
- नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।
- रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा।
- रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई टी आई से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा / नबावी रोड तिराहा होते हुए पनचक्की से हाइडिल/कालटैक्स से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
- बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति० से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहनों को गाँधी इण्टर कॉलेज तिराहे से डायवर्ट कर एफ टी आई तिराहा से आई टी आई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल/कालटैक्स/नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा। कालाढूंगी तिराहा से समस्त वाहनों को कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।
- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए पनचक्की से कॉलटैक्स/हाईडिल होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
- भोलानाथ स्टैण्ड कालाढूंगी रोड से संचालित होने वाले टैम्पू ई-रिक्शा को बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी रोड से संचालित किया जायेगा।
