Spread the love

पड़ोसी पर पत्नी और दो मासूम बेटियों को भगाने का आरोप, चार महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा

हल्द्वानी। शहर के हरिपुर नायक क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर उसकी पत्नी और दो मासूम बेटियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर मुखानी थाना पुलिस ने चार महीने बाद मुकदमा दर्ज किया है।

मामला हरिपुर नायक निवासी अरविंद कुमार का है, जो मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। अरविंद के अनुसार, 5 जुलाई 2025 की सुबह करीब 10 बजे उसकी पत्नी पूजा वर्मा, उसकी पांच वर्षीय पुत्री काव्या और तीन वर्षीय पुत्री मानवी अचानक घर से लापता हो गईं। परिवार ने आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

काफी प्रयासों के बाद अरविंद ने छत्तीसगढ़ निवासी राजमिस्त्री प्रेम पर शक जताया, जो उसके पड़ोस में ही रहता था। अरविंद का आरोप है कि प्रेम उसकी पत्नी और दोनों बच्चियों को अपने साथ भगा ले गया।

लंबे समय तक तलाश के बाद आखिरकार अरविंद ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर मुखानी पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि मामला गंभीर प्रकृति का है। पुलिस आरोपों की हर पहलू से जांच कर रही है और लापता महिला व दोनों बच्चियों की तलाश में टीमों को लगाया गया है।


Spread the love