Spread the love

हरिद्वार: दीपावली की रात पटाखों के विवाद में बुजुर्ग ने युवकों पर फेंका तेजाब, एक गंभीर रूप से झुलसा, आरोपी की ग्रामीणों ने की पिटाई

लक्सर (हरिद्वार)। दीपावली की रात हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मामूली विवाद ने ऐसा रूप लिया कि एक बुजुर्ग ने तीन युवकों पर तेजाब फेंक दिया, जिससे एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया जबकि दो अन्य युवक आंशिक रूप से घायल हो गए।

घटना लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, बीती रात गांव के सौरभ, राहुल और दीपक दीपावली के अवसर पर घर के बाहर पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान गांव के ही 60 वर्षीय गोवर्धन से उनका विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर गोवर्धन ने गुस्से में आकर तीनों युवकों पर तेजाब फेंक दिया।

तेजाब से सौरभ बुरी तरह झुलस गया, जबकि राहुल और दीपक के शरीर के कुछ हिस्सों पर जलन आई है। चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और गुस्से में आकर आरोपी बुजुर्ग गोवर्धन की जमकर पिटाई कर दी। भीड़ के हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गोवर्धन को ग्रामीणों से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे युवक सौरभ का भी इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त आरोपी नशे की हालत में था।

भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में तेजाब फेंके जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले की जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि बुजुर्ग के पास तेजाब आया कहां से?
कानून के तहत तेजाब की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध है — किसी भी व्यक्ति को इसे खरीदने के लिए पहचान पत्र और वैध कारण बताना जरूरी है। दुकानदारों को प्रत्येक बिक्री का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज करना होता है। ऐसे में तेजाब की अवैध उपलब्धता पर भी पुलिस जांच शुरू कर चुकी है।

दीपावली की रात हुई इस भयावह घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए और तेजाब की अवैध बिक्री करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाए।


Spread the love