हल्द्वानी भीमताल रोड हादसा में बोलेरो और बाइक की टक्कर, युवक की मौतहल्द्वानी भीमताल रोड हादसा में बोलेरो और बाइक की टक्कर, युवक की मौत
Spread the love

गौलापार हादसा: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में कारोबारी की मौत, भाई गंभीर घायल

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार हादसा (Gaulapar Accident) में मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक फर्नीचर कारोबारी (Furniture Businessman) की मौत हो गई, जबकि उसका रिश्ते का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है और फरार बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है। घायल का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital Haldwani) में चल रहा है।

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के हालखेड़ा निवासी असलम सेफी (पुत्र शकूर अहमद) की खेड़ा, गौलापार में फर्नीचर की दुकान थी। मंगलवार रात असलम अपने रिश्ते के भाई नासिर के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में दोनों को याद आया कि हेलमेट दुकान में ही रह गया है।

दोनों वापस लौट ही रहे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक (High Speed Bike) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में असलम और नासिर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने असलम को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी बाइक सवार फरार

खेड़ा चौकी प्रभारी रवीन्द्र राणा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा। फरार बाइक सवार की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने कहा कि गौलापार में सड़क सुरक्षा (Road Safety in Gaulapar) को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

पिछले दस दिनों में गौलापार क्षेत्र में यह तीसरा बड़ा सड़क हादसा है। इन दुर्घटनाओं में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत और नाराजगी दोनों हैं।

📎 यह भी पढ़ें:

👉 बारूद की बोतल फटने से तीन किशोर झुलसे


👉 नैनीताल रेप केस जांच में लापरवाही पर हाईकोर्ट सख्त

 


Spread the love