रुड़की में तंबाकू-सिगरेट के गोदाम में भीषण आगरुड़की में तंबाकू-सिगरेट के गोदाम में भीषण आग
Spread the love

रुड़की में तंबाकू-सिगरेट के गोदाम में भीषण आग, मालिक के पुत्र की मौत

रुड़की। रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अमर तलाब इलाके में शुक्रवार तड़के एक तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट के होलसेल गोदाम में भीषण आग लग गई। हादसे में गोदाम मालिक के पुत्र 24 वर्षीय कुणाल पुंडीर की दर्दनाक मौत हो गई।

सिगरेट के होलसेल गोदाम में शुक्रवार तड़के भीषण आग
सिगरेट के होलसेल गोदाम में शुक्रवार तड़के भीषण आग

जानकारी के अनुसार, घटना देर रात करीब 2 बजे की है जब गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। आसपास धुआं फैलता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर स्टेशन रुड़की को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।

👉 यह भी पढ़ें:

हल्द्वानी की बड़ी खबर: धनन्जय गिरी पर धोखाधड़ी का केस

गली संकरी होने के कारण बड़ा फायर टैंकर मौके पर नहीं पहुंच सका। इसके बावजूद दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मिनी हाई-प्रेशर टेंडर को मौके पर बुलाया और हाई-प्रेशर होजरील की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया।

कड़ी मशक्कत के बाद दमकल दल ने आग पर नियंत्रण पा लिया और उसे आसपास के मकानों तक फैलने से रोक दिया। अग्निशमन टीम ने गोदाम का एक हिस्सा और उसमें रखा काफी सामान सुरक्षित बचा लिया।

गोदाम मालिक रजनीश कुमार के पुत्र कुणाल पुंडीर आग लगने के दौरान अंदर मौजूद थे और वे गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन और स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत राजकीय उप जिला चिकित्सालय रुड़की पहुंचाया।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. एजाज अहमद और नर्सिंग अधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि युवक की हालत गंभीर थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

👉 यह भी पढ़ें:

मल्लीताल में युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला

आग में गोदाम का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद एसपी देहात शेखर चंद सुयाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि आसपास के घरों तक लपटें पहुंचने लगी थीं, लेकिन दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।


Spread the love