शिक्षकों की कार गहरी खाई में गिरी
Spread the love

अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रहे शिक्षकों की कार गहरी खाई में गिरी, तीन की मौत, एक गंभीर घायल

अल्मोड़ा। शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम करीब सात बजे रातीघाट के समीप तब हुई, जब अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे चार शिक्षकों की कार अचानक अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी के पास गहरी खाई में जा गिरी।

स्थानीय लोगों ने दी सूचना, पुलिस–एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू

कार के खाई में गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
खैरना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से अभियान शुरू किया।

टीम खाई में उतरकर कार में फंसे सभी घायलों को रस्सियों की मदद से ऊपर लाने में सफल रही। इसके बाद चारों को तत्काल खैरना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।

तीन वरिष्ठ शिक्षकों की मौत, एक गंभीर घायल

सीएचसी में चिकित्सकीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने तीन शिक्षकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान निम्नानुसार हुई:

  • पुष्कर सिंह भैसोड़ा – प्रदेश अध्यक्ष, एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन

  • संजय बिष्ट – अध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवलबाग ब्लॉक

  • सुरेंद्र भंडारी – महामंत्री, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवलबाग ब्लॉक

गंभीर रूप से घायल शिक्षक मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी और रेस्क्यू कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घटना से संबंधित आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।


Spread the love