232 करोड़ गबन मामला: जौलीग्रांट एयरपोर्ट के आरोपी राहुल विजय को CBI कोर्ट से राहत
देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 232 करोड़ रुपये के गबन मामले में आरोपी पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) राहुल विजय को सीबीआई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने आरोपी को एलएलबी की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश मदन राम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राहुल विजय को पुलिस अभिरक्षा में कारागार से परीक्षा केंद्र तक ले जाया जाएगा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और जिला कारागार अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। राहुल विजय के एलएलबी सेमेस्टर-5 के दो बैक पेपर 13 और 17 दिसंबर को प्रस्तावित हैं।
उल्लेखनीय है कि राहुल विजय एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) में वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) के पद पर कार्यरत था और वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात था। सीबीआई ने उसे 30 अगस्त को जयपुर से गिरफ्तार कर देहरादून लाया था। उसके खिलाफ देहरादून एयरपोर्ट के अधिकारियों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी।
राहुल विजय वर्ष 2019 से 2022 तक देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तैनात रहा। इसी दौरान नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य में 232 करोड़ रुपये के गबन का आरोप उस पर लगा है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है।
अदालत में दिए गए प्रार्थनापत्र में आरोपी ने बताया कि वह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है और सेमेस्टर-5 की परीक्षा में उसके दो बैक पेपर हैं। इन परीक्षाओं के लिए उसे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद स्थित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना आवश्यक है।
विवेचक की ओर से प्रार्थनापत्र का विरोध करते हुए अदालत को अवगत कराया गया कि आरोपी को 9 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में सीबीआई जयपुर के समक्ष पेश किया गया था तथा 10 से 12 दिसंबर तक उसे पीसीआर रिमांड के तहत सीबीआई नई दिल्ली की सुपुर्दगी में रखा गया है। हालांकि, सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद अदालत ने आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने की अनुमति प्रदान कर दी।
