चौपुला–कटघरिया सड़क की बदहाली के खिलाफ जनआक्रोश, नागरिकों ने किया प्रदर्शन
हल्द्वानी। चौपुला चौराहे से कटघरिया चौराहे तक सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखने को मिला। बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने चौपुला चौराहे पर एकत्र होकर शासन–प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चौपुला से कटघरिया को जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, उड़ती धूल और मिट्टी के कारण हालात बेहद खराब हो चुके हैं। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं। सड़क निर्माण में हो रही देरी के चलते स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है।
इसके अलावा सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था न होने से रात के समय पैदल चलने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क किनारे स्थित घरों और दुकानों में धूल भरने से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
हिमालय शक्ति परिषद के संस्थापक सदस्य एवं हल्द्वानी नगर प्रभारी प्रताप सिंह राणा ने बताया कि नहर कवरिंग का कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा पिछले कई महीनों से काम बंद कर दिया गया है। सड़क निर्माण कछुआ चाल से होने के कारण स्थानीय नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि परिषद और स्थानीय नागरिकों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर संबंधित विभागों से मांग की है कि नहर कवरिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए, सड़क को दुरुस्त कर डामरीकरण किया जाए तथा पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं।
प्रदर्शन के दौरान विनोद शाही, पंडित मोहन कांडपाल, भगवंत सिंह राणा, प्रताप सिंह राणा, तारा सिंह राणा, विनय तिवारी, कमलेश खंडूडी, गौरव गोस्वामी, दीपक पडलिया, मुकेश कुमार, चरण राम, प्रेमपाल, गणेश आर्या, पूजा टम्टा, जीत सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिक, हिमालय शक्ति परिषद के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
