हरिद्वार में जमीन घोटाला
Spread the love

हरिद्वार में जमीन माफियाओं का बड़ा खेल! फर्जी दस्तावेजों से जमीन हड़पी, कई हाथों में बेच दी संपत्ति

हरिद्वार। हरिद्वार जिले में जमीन से जुड़े एक गंभीर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति की फर्जी रजिस्ट्री कर उसे आगे बेचने के आरोप में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में नमन शर्मा पुत्र नवीन कुमार शर्मा, निवासी संगमपुरी-3, सप्तसरोवर रोड, साधूबेला ने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय न्याय मित्र शर्मा ने वर्ष 2005 में ग्राम कांगड़ी, थाना श्यामपुर निवासी विनोद से 5069 वर्ग फुट भूमि खरीदी थी। यह भूमि ग्रीन वैली फेस-3, ग्राम कांगड़ी क्षेत्र में स्थित है, जिसमें कुल पांच प्लॉट शामिल हैं।

शिकायतकर्ता के अनुसार, दादा द्वारा उक्त संपत्ति की विधिवत वसीयत 31 मई 2014 को ऋषिकेश स्थित उप निबंधक कार्यालय में पंजीकृत कराई गई थी। इसके कुछ दिनों बाद 15 जून 2014 को उनका निधन हो गया। नमन शर्मा ने बताया कि उनके पिता जन्म से मूक हैं और वह स्वयं बीमा एजेंट के रूप में कार्यरत हैं।

पीड़ित का आरोप है कि 24 अक्टूबर को जब वह अपनी जमीन पर पहुंचा, तो आसपास के लोगों से उसे जानकारी मिली कि उक्त भूमि को वर्ष 2019 में फर्जी तरीके से बेच दिया गया है। जांच करने पर पता चला कि विनोद ने देवेंद्र निवासी भूपतवाला और रवीकांत निवासी गाजीवाली के साथ मिलकर 30 दिसंबर 2019 को यह जमीन नूतन निवासी गाजीवाली के नाम रजिस्ट्री कर दी। इसके बाद नूतन ने भी उसी भूमि को आगे अन्य लोगों को बेच दिया।

जब पीड़ित ने तहसील ज्वालापुर से संबंधित रजिस्ट्री और दान पत्र की प्रमाणित प्रतियां प्राप्त कीं, तो पूरे फर्जीवाड़े की परतें खुलती चली गईं। आरोप है कि सभी नामजद आरोपियों ने तहसील परिसर में कूटरचित और मिथ्या दस्तावेज तैयार कर, बिना किसी वैध अधिकार के संपत्ति का विक्रय किया और अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित किया।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच गंभीरता से की जा रही है। सभी दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जा रही है और आरोपियों की भूमिका खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ जल्द ही गिरफ्तारी सहित सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love