गदरपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
Spread the love

आबादी के बीच खालों का कारोबार! गदरपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

गदरपुर।जिले के गदरपुर क्षेत्र में अवैध रूप से स्लॉटर हाउस संचालित होने की सूचना पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम झगड़पुरी में बड़ी छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्लॉटर हाउस तो नहीं मिला, लेकिन आबादी के बीच स्थित एक गोदाम से भारी मात्रा में जानवरों की खालें बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया।

गोदाम से मिलीं सैकड़ों जानवरों की खालें
गोदाम से मिलीं सैकड़ों जानवरों की खालें

सूचना मिलते ही एसडीएम ऋचा सिंह एवं तहसीलदार लीना चंद्रा के नेतृत्व में पशुपालन विभाग और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गदरपुर की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को ग्राम झगड़पुरी में दबिश दी। जांच के दौरान एक संदिग्ध गोदाम सामने आया, जहां बड़ी संख्या में पशु खालें संग्रहित पाई गईं।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह गोदाम निजाम नामक व्यक्ति का है, जो पशु खालों की खरीद-फरोख्त का कारोबार करता है। मौके पर मौजूद पशुपालन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पाया कि घनी आबादी के बीच इस प्रकार का गोदाम संचालित किया जाना मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

गोदाम स्वामी के मौके पर अनुपस्थित रहने के कारण एसडीएम के निर्देश पर गोदाम को अस्थायी रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी के सुपुर्द कर दिया गया। प्रशासन ने गोदाम मालिक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

एसडीएम ऋचा सिंह ने स्पष्ट कहा कि आबादी के बीच इस तरह के गोदामों को किसी भी हाल में संचालित नहीं होने दिया जाएगा। मामले की विस्तृत जांच जारी है और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love